Bangladesh – सीएम के लॉलीपॉप वाले बयान पर बीएनपी नेता का जवाब, कहा…

बंगाल विदेश

Bangladesh – सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारियों की ‘कोलकाता पर कब्जा’ की धमकी का जवाब दिया था।

Bangladesh

उन्होंने कठोर भाषा में बांग्लादेश के पूर्व सैनिकों और नेताओं की टिप्पणियों की निंदा करते हुए कहा, ‘आपको क्या लगता है कि आप कब्जा करेंगे और हम लॉलीपॉप खाएंगे?

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा था कि यह सोचने का कोई कारण ही नहीं उठता कि आप कब्जा करेंगे और हम चुप बैठेंगे।

सीएम के इस बयान पर बांग्लादेश के बीएनपी नेता रूहुल कबीर रिजवी ने कहा, ‘अगर ममता बनर्जी लॉलीपॉप खाती हैं तो क्या हम अमलकी खाएंगे?’

उन्होंने आगे कहा कि वे सोचते थे कि सीएम ममता बनर्जी धर्म निरपेक्ष नेत्री है लेकिन उन्होंने शांति सेना भेजने की बात कहकर सिद्ध कर दिया कि उनके अंदर कट्टर हिंदुत्ववादी बैठा हुआ है।

Share from here