SSC Recruitment – आज सुप्रीम कोर्ट में 26,000 एसएससी की नौकरी रद्द करने के मामले पर सुनवाई कर होनी है। इस मामले की सुनवाई पिछले गुरुवार को होनी थी। उस दिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
SSC Recruitment
मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने मामले की सुनवाई आज के लिए तय की है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट दोपहर 12 बजे तक मामले की सुनवाई कर सकता है।
इससे पहले इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के तत्कालीन चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने की थी।सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना आज पहली बार इस मामले की सुनवाई कर सकते हैं।
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 22 अप्रैल 2016 को एसएससी भर्ती प्रक्रिया के पूरे पैनल को रद्द कर दिया था। न्यायमूर्ति देबांशु बसाक और न्यायमूर्ति मोहम्मद शब्बर रशीदी की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया था।
