RBI – भारतीय रिजर्व बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरबीआई को मिला धमकी भरा मेल रूसी भाषा में भेजा गया था।
RBI
इस मामले में माता रमाबाई मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मेल रूसी भाषा में होने की वजह से एजेंसियां और भी सतर्क हो गई है।
यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी ने जानबूझकर परेशान करने की मंशा से तो मेल नहीं भेजा है। किसी ने वीपीएन के जरीए तो मेल नहीं किया है, इसे लेकर IP एड्रेस का पता लगाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पिछल महीने भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जब भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आया और उसने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था। उसने सेंट्रल बैंक को बम से उड़ाने की धमकी भी दी थी।