Ganga Erosion – कोलकाता में गंगा से सटे घाटों में कटाव की स्थिति को देखते हुए मेयर फिरहाद हकीम ने पोर्ट ट्रस्ट के साथ बैठक की।
Ganga Erosion
मेयर फिरहाद हकीम ने कहा कि पोर्ट ट्रस्ट के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। जिसमें कोलकाता के निमतला घाट सहित हो रहे कई जगहों पर गंगा का कटाव की बात हुई।
उन्होंने कहा कि पोर्ट ट्रस्ट सहमत हुआ है। इन घाटों पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही हावड़ा ब्रिज से बाबूघाट तक सभी घाटों पर सोल प्रोटेक्शन के माध्यम से रखरखाव का कार्य किया जाएगा।
पोर्ट ट्रस्ट ने आईआईटी खड़गपुर को निविदा सौंपी है। वे काम करेंगे। गौरतलब है कि पूजा के ठीक बाद गंगा के कटाव से नीमतला घाट का एक हिस्सा जलमग्न हो गया था। इसका वीडियो भी प्रकाश में आया था।