सनलाइट, मुंबई। Mr. & Mrs. New Bharat का आयोजन मुम्बई में होगा। यह जानकारी द लियो एंटरटेनमेंट के रंजन सिंघानिया ने दी।
Mr. & Mrs. New Bharat
उन्होंने बताया कि जनवरी – फरवरी 2025 में होने वाले इस आयोजन में अभिनेता विक्रम कोच जज की तौर पर रहेंगे।
आयोजन में गेस्ट के तौर पर कई सोशल मीडिया इंफ्यूएन्सर भी शिरकत करेंगे। रंजन ने बताया कि आयोजन में टेलेंट राउंड, रेम्प वॉक सहित कई राउंड होंगे।
सभी प्रतिभागियों को डिजाइनर पोर्टफोलियो दिया जाएगा। इसके अलावा विजेता को प्रतिष्ठित मैगजीन कवर में आने का अवसर के साथ नगद इनाम भी दिया जाएगा।
कार्यक्रम में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। रंजन ने बताया कि मुम्बई बेस्ड ये कम्पनी एड शूट, सेलेब्रिटी मैनेजमेंट सहित कई काम करती है।