sunlight news

बेटे ने लोहे के रॉड से पीटकर की पिता की हत्या

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज। कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना नैनी कोतवाली क्षेत्र के धनुहा गांव में की है। वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है।

नैनी के धनुआ गांव निवासी शिवधारी जमींदार (75) पुत्र स्व. गाजी के तीन बेटे और चार बेटियां हैं। उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है। शनिवार को बेटे दारा से किसी बात को लेकर शिवधारी का विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दारा ने एक लोहे का रॉड उठाया और पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे वृद्ध घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद भी दारा अपने पिता के सिर पर कई वार करता रहा, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि युवक ने अपने पिता को रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।आरोपित अभी पकड़ा नहीं गया है।

Share from here