No Detention Policy – शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए नए नियमों के तहत अब 5वीं और 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों को वार्षिक परीक्षा में असफल होने पर फेल किया जा सकता है।
No Detention Policy
हालांकि इसके बाद उन्हें दो महीने के अंदर उन्हें फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा। अगर वह इस परीक्षा में भी वे सफल नहीं हो पाते, तो उन्हें अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया जाएगा।
पहले 8वीं कक्षा तक विद्यार्थियों को बिना परीक्षा में सफल हुए अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता था। अब उस नियम में के बदलाव किया गया है।
दरअसल, वर्ष 2010-2011 से 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को खत्म कर दिया गया था, जिसके कारण विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेज दिया जाता था।भले ही उन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त न की हो।
इस व्यवस्था के चलते स्कूली शिक्षा का स्तर लगातार गिरता गया। जिससे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम भी खराब आने लगे थे।
शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।
जिसे ‘निशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार संशोधन नियम 2024’ के रूप में पहचाना जाएगा। यह नियम सरकारी राजपत्र में प्रकाशित होने के बाद तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।