breaking news

Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी, भारत – पाक के बीच।

खेल

Champions Trophy 2025 – अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल होने वाले चैम्पियन्स ट्राफी का शेड्यूल जारी कर दिया है।

Champions Trophy 2025

टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मुकाबले के साथ होगी। 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। ये मैच दुबई में खेला जाएगा।

इससे पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। ये सभी मैच दुबई में होंगे।

दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल 4 मार्चऔर 5 मार्च को होंगे।

9 मार्च को होने वाले फाइनल में रिजर्व डे की व्यवस्था रहेगी। पहला सेमीफाइनल (अगर भारत उसमें पहुंचता है) यूएई में खेला जाएगा।

अगर भारत क्वालीफाई नहीं करता है तो मैच पाकिस्तान में ही होगा। ऐसे ही फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। अगर भारत खिताबी मुकाबले तक पहुंचता है तो इसे यूएई में कराया जाएगा

Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थान
19 फरवरीपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडकराची, पाकिस्तान
20 फरवरीबांग्लादेश बनाम भारतदुबई
21 फरवरीअफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीकाकराची, पाकिस्तान
22 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडलाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरीपाकिस्तान बनाम भारतदुबई
24 फरवरीबांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंडरावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरीऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीकारावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरीअफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडलाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरीपाकिस्तान बनाम बांग्लादेशरावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरीअफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलियालाहौर, पाकिस्तान
1 मार्चदक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंडकराची, पाकिस्तान
2 मार्चन्यूजीलैंड बनाम भारतदुबई
4 मार्चसेमीफाइनल 1दुबई
5 मार्चसेमीफाइनल 2लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्चफाइनललाहौर, पाकिस्तान
(यदि भारत क्वालिफाई नहीं करता है, अगर भारत क्वालिफाई किया तो मैच दुबई में)
10 मार्चरिजर्व डे 
सभी मैच डे-नाइट होंगे।
Share from here