breaking news

Rajasthan – गहलोत राज में बने 9 नए जिले और 3 संभाग खत्म

राजस्थान

Rajasthan की भजनलाल कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है जिसमें पहले की गहलोत सरकार में बने नए जिले और नए संभाग नहीं रहेंगे।

Rajasthan

राजस्थान में अब केवल 41 जिले रहेंगे। सरकार ने गहलोत राज में बने 17 जिलों में से 9 जिलों को रद्द कर दिया है और 8 जिलों को रहने दिया है।

प्रदेश में बने नए जिलों में दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचौर जिले को हटा दिया गया है।

संभाग में सरकार ने सीकर,पाली और बांसवाड़ा संभाग को रद्द कर दिया है। राजस्थान में कुल 7 संभाग और 41 जिले ही रहेंगे।

Share from here