Sujoy Krishna Bhadra – भर्ती भ्रष्टाचार मामले के आरोपी सुजॉय कृष्ण भद्र उर्फ ’कालीघाट के काकू’ को सोमवार शाम अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें वहां वेंटिलेशन पर रखा गया है।
Sujoy Krishna Bhadra
सुजॉय कृष्णा सोमवार को बीमार पड़ गए थे। प्रेसीडेंसी सेंट्रल करेक्शनल फैसिलिटी के सूत्रों के अनुसार, वह बेहोश हो गए थे।
इसके बाद उन्हें सबसे पहले प्रेसीडेंसी जेल से एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, उनके वकील ने अदालत से अपील की कि उन्हें निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति दी जाए।
सुजॉय के वकील उस निजी अस्पताल में इलाज कराने की अनुमति मांग रहे हैं जहां पहले उनकी सर्जरी हुई थी। अदालत ने इस पर सहमति जताई।
ईडी ने उनकी सुरक्षा का मुद्दा अदालत के ध्यान में लाया। अदालत ने कहा कि सुजॉय कृष्णा को चिकित्सा के लिए पर्याप्त सुरक्षा के साथ निजी अस्पताल ले जाया जाएगा।
अदालत ने कोलकाता पुलिस को उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने को कहा। बाद में उसी शाम उन्हें एसएसकेएम से एम्बुलेंस द्वारा उस निजी अस्पताल ले जाया गया।
सुजॉय कृष्णा का फिलहाल वहां इलाज चल रहा है। सूत्रों की माने तो कालीघाट के काकू फिलहाल वेंटीलेटर पर हैं।डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।