Abhishek Banerjee – राज्य से आतंकी या उससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर जहाँ विपक्ष ने राज्य सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए तो वही डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद के मुद्दे पर बीएसएफ पर हमला बोला है।
Abhishek Banerjee
उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर बीएसफ को जिम्मेदार बताया। इससे पहले भी वे पशु तस्करी को लेकर बीएसएफ पर सवाल उठा चूके हैं।
अभिषेक बनर्जी ने गंभीर शिकायत करते हुए कहा, ‘सीमा सुरक्षा बल इस राज्य में आतंकवादियों को घुसा रहा है।’
अभिषेक का दावा है कि बीजेपी बांग्लादेश को बदनाम करने की साजिश रच रही है। सिर्फ इस राज्य से ही नहीं बल्कि त्रिपुरा-असम जैसे बीजेपी शासित राज्यों से भी आतंकी पकड़े गए हैं।
उन्होंने कहा कि त्रिपुरा से इतने सारे लोग पकड़े गए हैं क्या त्रिपुरा में तृणमूल सरकार है? असम के मुख्यमंत्री तृणमूल के हैं?
अभिषेक ने कहा कि जो कहते हैं घुसपेटिया, उल्टा लटका दूंगा, उन्होंने किसे उल्टा लटकाया? अभिषेक ने बंगाल पुलिस की तारीफ करते हुए कहा, ”बंगाल की पुलिस मदद नहीं करती तो क्या आतंकी पकड़े जाते?