Santosh Trophy – सीएम ममता बनर्जी ने की बंगाल की टीम से मुलाकात, की नौकरी की घोषणा

कोलकाता

Santosh Trophy – 6 साल बाद बंगाल ने संतोष ट्रॉफी जीती। यह 33वीं बार है जब यह ट्रॉफी बंगाल आई है। संजय सेन की टीम ने उसी केरल को हराया जिससे वे 2017-18 और 2021-22 के फाइनल में हार गए थे।

Santosh Trophy

गुरुवार को मुख्यमंत्री ने संतोष ट्राफी जयी बंगाल दल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अधिकांश गांव लड़के हैं। वित्तीय जरूरत तो होगी ही।

सीएम ने कहा कि मैं अरूप को कहूंगी, जिन्होंने इसमें भाग लिया और बंगाल को यह सम्मान दिलाया, उन्हें खेल विभाग में नौकरी दिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उनके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री के शब्दों में, ‘यह कोई ट्रॉफी नहीं है, यह बंगाल का गौरव है, देश का गौरव है।’

Share from here