Ind vs Aus – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है।
Ind vs Aus
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की आधी से ज्यादा टीम का पतन हो चुका है। टी के बाद पंत ने 40 की निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया।
उनके बाद नितीश रेड्डी शून्य पर चलते बने। जडेजा भी 26 रन पर पेवेलियन लौटे। इससे पहले केएल राहुल (4), जायसवाल (10), गिल (20) और कोहली (17) सस्ते में आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया की और से बोलेंड ने 4, स्टार्क ने 3 और नाथन लायन ने 1 विकेट लिए। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं।
रोहित शर्मा बाहर हैं, उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला और आकाशदीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।
🚨 Here's #TeamIndia's Playing XI 🔽
— BCCI (@BCCI) January 2, 2025
UPDATES ▶️ https://t.co/cDVkwfEkKm#AUSvIND pic.twitter.com/BO2pofWZzx