PM Modi attacks AAP – दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम ने अशोक विहार में 1675 स्वाभिमान फ्लैट की चाबियां सौंपी।
PM Modi attacks AAP
गरीबों के लिए नए घर का इनॉगरेशन करते हुए पीएम मोदी ने कहा- मैं भी शीशमहल बना सकता था लेकिन मैंने कभी अपना घर नहीं बनाया, 10 सालों में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्का घर दिया है।
पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए AAP सरकार पर निशाना भी साधा। आप सरकार को आपदा बताते हुए पीएम ने कहा कि सत्ता में खुद को कट्टर बेईमान बताने वाले लोग बैठे हैं। जो खुद शराब घोटाले के आरोपी हैं। ये चोरी भी करते हैं और सीनाजोरी भी।
पीएम ने कहा दिल्ली वालों को इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाना है। आज हर गली कहती है आपदा को नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।
पीएम ने इस चुनाव के लिए नारा दिया कि आपदा को हटाना है, भाजपा को लाना है। पीए मोदी ने कहा बीते 10 वर्षों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है।
PM Modi attacks AAP – अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। इन लोगों ने शराब के ठेकों में घोटाला किया, बच्चों के स्कूल में घोटाला किया,
गरीबों के इलाज में घोटाला किया, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला किया, दिल्ली में भर्तियों में घोटाला किया, यमुना के नाम पर घोटाला किया।