breaking news

Delhi BJP List – दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली सूची

दिल्ली

Delhi BJP List – दिल्ली के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने 29 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है।

Delhi BJP List

प्रवेश वर्मा पश्चिमी दिल्ली सीट से सांसद रह चुके हैं। बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से मुख्यमंत्री आतिशी चुनाव लड़ रही हैं।

कांग्रेस ने यहाँ से अलका लांबा को टिकट दिया है। दिल्ली की 8 ऐसी और भी वीआईपी सीट है, जहां तीनों ही प्रमुख पार्टियों ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पहले ही प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपने कई प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है।

Share from here