Namo Bharat corridor – पीएम मोदी आज करेंगे इस कॉरिडोर का शुभारंभ, 40 मिनट में दिल्ली से पहुंच सकेंगे मेरठ

दिल्ली

Namo Bharat corridor – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नमो भारत कॉरिडोर के नए फेज का उद्घाटन करेंगे। 13 किलोमीटर लंबा यह अतिरिक्त फेज साहिबाबाद और न्यू अशोकनगर के बीच स्थित है।

Namo Bharat corridor

इस उद्घाटन के साथ नमो भारत ट्रेन पहली बार दिल्ली में प्रवेश करेगी। इस नए फेज के उद्घाटन से दिल्ली से मेरठ के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को एक नाय आयाम मिलेगा।

फिलहाल साहिबाबाद और मेरठ के बीच पहले से ही 42 किलोमीटर का मार्ग चालू है जिसपर कुल 9 स्टेशन हैं।आज होने वाले उद्घाटन के साथ अब ये पूरा रूट कुल 55 किलोमीटर का हो जाएगा और इसमें कुल स्टेशन की संख्या 9 से बढ़कर 11 हो जाएगी।

आज शाम पांच बजे से नमो भारत यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी। ये ट्रेन प्रत्येक 15 मिनट के अंतराल पर चलेगी। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से मेरठ तक यात्रा में लगने वाले समय में एक तिहाई की कमी आएगी

यात्री महज 40 से 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंच पाएंगे। इस कॉरिडोर का 6 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है, इसमें आनंद विहार स्टेशन भी शामिल है।

ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब नमो भारत ट्रेने किसी भूमिगत मार्ग पर चलेगी। आनंद विहार पर बना भूमिगत स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे बड़े स्टेशन में से एक है।

Share from here