Burrabazar – शक्तिपीठ हनुमान मंदिर द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Burrabazar के हनुमानजी लेन में स्थित तकरीबन 300 वर्ष पुराने शक्तिपीठ हनुमान मंदिर द्वारा संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया।

Burrabazar

बड़ाबाजार में स्थित देश के सात शक्तिपीठों में से एक और बंगाल के एकमात्र शक्तिपीठ मंदिर में पुष्प वर्षा के बीच भजनों के साथ संकीर्तन सुंदरकांड पाठ से मंदिर परिसर राममय हो गया।

भक्तों से भरे प्राचीन मंदिर प्रांगण में श्रीहनुमान भक्त मंडल हिन्दमोटर द्वारा रामा रामा रटते बीती रे उमरिया…. जैसे विभिन्न भजनों के साथ सुंदरकांड का पाठ किया गया।

मंदिर के प्रबंधक धरणीधर चतुर्वेदी ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर कहा कि यहां शक्तिपीठ और शीतला माता से लेकर राधा कृष्ण, गणेश, देवी दुर्गा सहित अनेक देवी देवताओं का मंदिर है।

उन्होंने कहा कि सभी के लिए यह सौभाग्य की बात है कि ऐसे पावन परिसर और अंग्रेजी नववर्ष की शुरुआत में इस प्रकार का आयोजन करने का सुअवसर मिला।

आयोजन को सफल बनाने में श्रीहनुमान भक्त मंडल हिन्दमोटर के मुरारीलाल वैष्णव, अनिल बाहेती, जगदीश मोहता, भागीरथ शर्मा, लक्ष्मीनारायण ओझा आदि सभी सदस्यों के साथ शिवसागर त्रिवेदी, मंदिर के पुजारी अरुण वर्मा आदि का पूर्ण सहयोग रहा।

Share from here