breaking news

Prashant Kishor – प्रशांत किशोर को पुलिस ने लिया हिरासत में, ले गई…

बिहार

Prashant Kishor – बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) 70वीं प्राथमिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन पर बैठे जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने आधी रात के बाद हिरासत में ले लिया।

Prashant Kishor

जन सुराज ने पुलिस पर पीके से हाथापाई का भी आरोप लगाया है। उन्हें अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया। एम्स के बाहर जन सुराज समर्थकों और पुलिस के बीच गहमागहमी भी हुई।

पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए हैं। इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे राज्य मेें प्रदर्शन का ऐलान किया है।

दूसरी ओर, बीपीएससी परीक्षा के मुद्दे पर महागठबंधन ने आज बिहार में प्रतिरोध मार्च निकालने का ऐलान किया है। जिसमे विपक्षी दलों की छात्र इकाइयों के नेता सभी जिलों में प्रदर्शन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया था। इसमें धांधली के आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने पटना के गर्दनीबाग में धरना शुरू किया।

इसके बाद दो बार प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज हुआ और इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया। पीके से लेकर तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत सभी विपक्षी नेता अभ्यर्थियों के समर्थन में उतर आए।

Share from here