breaking news

Howrah – मेले में गैस गुब्बारा का सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत

बंगाल

Howrah – मेले में गैस गुब्बारा का सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत हो गई। गुब्बारे विक्रेता समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Howrah

हादसा मंगलवार शाम हावड़ा के पेंडो थाना क्षेत्र के हरीशपुर कचारिटला में हुआ। पुलिस के मुताबिक, मृत महिला का नाम बैसाखी बाग (38) है।

आयोजित कालीपूजा मेले में ये घटना घटी। मेले में नेपाल दलुई गैस के गुब्बारे बेच रहा था। शाम को अचानक गैस गुब्बारे का सिलेंडर फट गया।

धमाके से मेले में भगदड़ मच गई। विस्फोट के बाद बैसाखी बाग की मौके पर ही मौत हो गई। गुब्बारा विक्रेता का पैर विस्फोट से उड़ गया। एक और महिला बेहोश हो गई।

Share from here