HMPV - Shrreya Pande Daughter HMPV

HMPV – श्रेया पांडे की 6 साल की बेटी भी हुई थी एचएमपीवी से संक्रमित, कहा पैनिक न हों

कोलकाता

HMPV – मानिकतल्ला से तृणमूल विधायक सुप्ति पांडे की बेटी श्रेया पांडे ने एचएमपीवी वायरस को लेकर एक वीडियो जारी किया है।

Shrreya Pande Daughter HMPV

उन्होंने इसमें बताया कि इस वायरस से उनकी बेटी भी संक्रमित हुई थी। उन्होंने कहा कि वो भी शुरुआत में डर गई थी लेकिन डॉक्टर की सलाह पर श्रेया ने अपनी छह साल की बेटी का घर पर ही इलाज किया।

उनकी बेटी फिलहाल स्वस्थ हैं। श्रेया ने कहा कि बेवजह घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए क्वारंटाइन की कोई जरूरत नहीं है।

संबंधित वीडियो में श्रेया ने कहा कि 15 दिसंबर से उनकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं थी। सर्दी खासी और कफ हो गया था।

सामान्य सर्दी खासी से अलग दिखने के कारण उन्होंने डॉक्टर से बात कर टेस्ट कराया। तभी उन्हें पता चला कि उनकी बेटी एचएमपी से संक्रमित है।

श्रेया ने कहा चूंकि यह एक नया वायरस है, इसलिए लोग डर रहे हैं। लेकिन इसमें डरने की कोई बात नहीं है। अनावश्यक रूप से चिंतित मत होइए। उन्होंने कहा कि पैनिक न हों, ऐसा कुछ होता है तो घर पर भी ठीक हो सकता है।

Share from here