Chandra Sekhar Harsh

Chandra Sekhar Harsh – नही रहे कोलकाता के प्रसिद्ध फोटोग्राफर शेखर दा

कोलकाता

Chandra Sekhar Harsh – कोलकाता के प्रसिद्ध फोटोग्राफर और ऑन शूट यू ट्यूब चैनल के संस्थापक चंद्र शेखर हर्ष ” शेखर दा ” का आज कोलकाता के बी एम बिरला हॉस्पिटल मे निधन हो गया।

Chandra Sekhar Harsh

कुछ दिन पूर्व ही उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। अपनी फोटोग्राफी और सभी से मित्रवत व्यवहार के लिए प्रसिद्ध शेखर दा लोगों के बीच प्रसिद्ध थे।

Chandra Sekhar Harsh के निधन से कोलकाता पुष्करणा समाज ही नही बल्कि उनके समस्त चाहने वालो मे शोक की लहर है।

शेखर दा के निधन पर पुष्करणा ब्रह्म बगीचा शिव टेम्पल ट्रस्ट के सचिव पंडित शिव किशन किराडु ने अपने शोक संदेश मे कहा “अपना फ़ोटो हमें देने की बहुत जल्दबाजी करदी भाई, सभी प्रेमी अत्यंत मर्माहत, प्रभु परिवार को धैर्य धारण शक्ति दें।”

कोलकाता पुष्करणा समाज के मंत्री दिलीप पुरोहित ने दुख प्रकट करते हुवे कहा कि “मिलनसार शेखर दादा ने जाने मे बहुत जल्दी की।”

केपीएस अध्यक्ष सुशील कुमार पुरोहित, वरिष्ठ समाज सेवी हीरा लाल किराडु, पुष्टिकर सेवा समिति के प्रधानमंत्री राज कुमार पुरोहित, विप्र फाउंडेशन के राज कुमार व्यास,

महेंद्र पुरोहित, समाज सेवी पूनम चंद रंगा राधा किशन हर्ष, यायावर पी शीतल हर्ष, पंडित गिरिराज अनुरागी सहित कई लोगों ने शेखर दा के निधन पर शोक प्रकट किया। शेखर दा का अंतिम संस्कार शुक्रवार की सुबह निमतल्ला घाट पर होगा

Share from here