सनलाइट, कोलकाता। Burrabazar Accident – बड़ाबाजार के महात्मा गांधी रोड़ और कलाकार स्ट्रीट क्रासिंग पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।
Burrabazar Accident
सुबह लगभग 11 बजे घटी इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हावड़ा गामी एक मिनी बस का ब्रेक फेल हो गया और चालक द्वारा काबू पाने तक कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
हावड़ा ब्रिज ट्रैफिक गार्ड ओसी सौविक चक्रवर्ती ने बताया कि अभी तक की जानकारी के अनुसार दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है।
इसके अलावा अन्य 2 और लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। स्थानीयों के अनुसार घायलों में एक महिला स्थानीय है जो कागज बिनने का काम करती है।
