breaking news

Domjur Fire – डोमजूर में लगी आग, 2 दमकल मौके पर

बंगाल

Domjur Fire – हावड़ा के डोमजूर में एक कारखाने मे आग लग गई है। बताया जा रहा है कि कारखने में रस्सी तैयार होती है।

Domjur fire

मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुँच चुकी है। फिलहाल आग के कारणों का पता नही चल पाया है। दमकल आने से पहले स्थानीयों ने आग बुझाने के प्रयास किए।

आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया। आग सुबह 10 बजे के करीब लगी। जिस समय आग लगी तब कारखाने में लोग भी मौजूद थे।

आसपास और कारखाने होने के कारण आग के फैलने का भी अनुमान है। पूरा इलाका काले धुएं से ढक गया है। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहें हैं।

Share from here