Mahakumbh – एंबेसडर बाबा पहुँचे महाकुंभ, 52 साल पुरानी गाड़ी को दिया माँ का दर्जा 

उत्तर प्रदेश

Mahakumbh – प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ में देश-विदेश से तमाम साधु-संतों का आगमन हो रहा है। इस आयोजन में मध्य प्रदेश के महंत राजगिरी, उर्फ़ एंबेसडर बाबा भी पहुँचे हैं।

Mahakumbh – Ambassador Baba

वे अपनी 52 साल पुरानी एंबेसडर कार के साथ महाकुंभ पहुंचे हैं, जो उनके लिए एक विशेष महत्व रखती है। एंबेसडर बाबा ने अपनी गाड़ी को ही अपना घर बना लिया है।

यह कार लगभग 52 साल पुरानी है और 1972 मॉडल की है। बाबा का कहना है कि यह कार उनके जीवन का अहम हिस्सा है और उन्हें इसमें आध्यात्मिक शांति मिलती है। वे इस कार में रहते हैं, खाते-पीते हैं और सोते भी हैं।

उन्होंने इसे भगवा रंग में रंगवा लिया है। महंत राजगिरी ने परिवार और सांसारिक सुखों को छोड़कर संन्यास ले लिया है। उन्हें यह एंबेसडर कार 40 साल पहले दान में मिली थी, और तब से यह उनकी साथी बनी हुई है।

बाबा का मानना है कि उनकी यह कार एक आशीर्वाद है, और उन्होंने इसे ‘मां’ का दर्जा दिया है। वर्तमान में बाबा संगम तट पर अपनी कुटिया में रह रहे हैं, जहां उनकी अनोखी कार भी खड़ी है।

Share from here