breaking news

Kolkata School – कोलकाता के स्कूल में घटी घटना, 2 छात्र घायल, अभिभावकों में गुस्सा

कोलकाता

Kolkata School – दक्षिण कोलकाता के नव नालंदा स्कूल में सुबह सुबह एक दुर्घटना घटी है। स्कूल भवन के ऊपर से कांच टूटकर गिरने से आठवीं कक्षा के दो छात्र घायल हो गए।

Kolkata School

दुर्घटना के बाद पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। यह दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई, तब स्कूल शुरू होने वाला था।

दोनों घायल छात्रों को अस्पताल ले जाया गया। एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। दूसरे को प्रारंभिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया है।

दुर्घटना के बाद माता-पिता घबरा गए। अभिभावकों का कहना है कि एम्बुलेंस भी मौके पर समय पर नही बुलाई गई। घटना के बाद से छात्र भी डरे हुए हैं।

Share from here