breaking news

Saline Case – सलाइन मामले में सीआईडी ​​जांच के आदेश, लापरवाही साबित होने पर सख्त कार्रवाई होगी: मुख्य सचिव

बंगाल

Saline Case – मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में गर्भवती महिलाओं को खराब गुणवत्ता वाली सलाइन देने के आरोपों के बीच स्वास्थ्य भवन की जांच समिति ने घटना की जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Saline Case

उस रिपोर्ट के आधार पर राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने कहा कि अगर इस घटना में लापरवाही साबित होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इतना ही नहीं, सीआईडी ​​भी स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी के साथ मिलकर सलाइन घटना की जांच करेगी। मिदनापुर मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला की मौत के बाद उसे दी गई रिंगर लैक्टेट (आरएल) सलाइन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए।

इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने 13 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की, जो यह जांच करेगी कि आखिर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में क्या हुआ, जिसकी लापरवाही के कारण गर्भवती महिला की मौत हुई और क्या इसके लिए आरएल सलाइन का इस्तेमाल जिम्मेदार था।

Share from here