Gangasagar – मेला में बिछड़ों को मिला रहा बजरंग परिषद

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Gangasagar मेला में बजरंग परिषद द्वारा शिविर लगाकर तीर्थयात्रियों के लिए सेवा कार्य किया जा रहा है।

Gangasagar

प्रेमनाथ दुबे के नेतृत्व में लगाए गए शिविर में 200 स्वयं सेवकों द्वारा सेवा कार्य किया गया। बजरंग परिषद गंगासागर मेला में विगत 106 साल से अपनी सेवाएं दे रहा है।

इसी के अंतर्गत परिषद द्वारा सागर मेला में खोए हुए या भूले भटके तीर्थ यात्री को मेला के दोरान उनके परिजनों से मिलाने का कार्य भी किया जाता है और जो किसी कारण से रह जाते है उनको अपने स्वयंसेवक के साथ उनके स्थान पर भेज दिया जाता है।

परिषद द्वारा बताया गया कि इस वर्ष मेला में अभी तक अपने परिजनों से बिछड़े 300 लोगों को उनके परिजनों से मिलाया गया और अभी भी लगभग 50 यात्रियों के लिए प्रयास किया जा रहा है।

परिषद द्वारा सागर मेला में 17 जनवरी तक शिविर के माध्यम से सेवा कार्य जारी रहेगा। अपनी सेवा देने मनोज चांदगोठिया, श्याम सराफ, विकास राव, सुदीप नोपनी सहित अनेक सदस्यों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है।

Share from here