Mamata Banerjee on Saline Case – बंगाल में सलाइन कांड में हुई प्रसूता की मौत के आरोप के बाद से स्वास्थय विभाग सहित डाक्टरों पर भी सवालिया निशान खड़े हुए हैं।
Mamata Banerjee on Saline Case
इस बीच में राज्य सरकार ने अस्पताल के जूनियर और सीनियर समेत कुल 12 डॉक्टरों को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया है। सीएम ने कहा कि निलंबित डॉक्टरों के खिलाफ सीआईडी जांच जारी रहेगी।
सीएम ने कहा कि मेदिनीपुर मेडिकल में मृत महिला के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि 8 जनवरी को मेदिनीपुर मेडिकल में पांच गर्भवती महिलाओं को सलाइन के बाद समस्या हुई। मामोनी रुइदास की प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई।
हालत बिगड़ने पर तीन गर्भवती महिलाओं को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए कोलकाता लाया गया। जिनका यहां इलाज चल रहा है।
इन सबके बीच गुरुवार को बीमार रेखा दास के नवजात बच्चे की मौत हो गई। आज मुख्यमंत्री ने नवान्न से मेदिनापुर घटना के दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों को आड़े हाथ लिया।
Mamata Banerjee on Saline Case – सीएम ने कहा कि अगर डॉक्टरों ने अपना कर्तव्य निभाया होता तो यह स्थिति नहीं होती।मुख्यमंत्री ने इस दिन मामोनी रुइदास के निधन पर दुख व्यक्त किया।
उन्होंने यह भी कहा कि सलाइन घटना में स्वास्थ्य विभाग और सीआईडी की संयुक्त जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट में डॉक्टरों की लापरवाही साबित हुई है।
