Saif Ali khan – सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है। पुलिस संदिग्ध को बांद्रा पुलिस स्टेशन ले गई है।
Saif Ali Khan
पुलिस बीते दिन से लगातार हमलावर की तलाश में जुटी थी। 16 जनवरी को शख्स सैफ के घर में घुस आया था, जिसके बाद सैफ के साथ शख्स की हाथपाई हुई थी।
चोरी के इरादे से घर में घुसे इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था। सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी भी हुई है।
पुलिस ने सैफ की बिल्डिंग के CCTV फुटेज से हमलावर की पहचान तो कल ही कर ली थी। पुलिस बारिकी से मामले के हर पहलू पर विचार कर रही हैं।
इस बीच ये बात भी सामने आई है कि 2-3 दिन पहले ही शाहरुख खान के घर की भी रेकी की गई थी। पुलिस उस मामले की भी जांच कर रही है।
