RG Kar मामले में सियालदह अदालत में लंबी सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। कोलकाता पुलिस ने वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
RG Kar
सियालदह अदालत परिसर में ही लगभग 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसमें डिप्टी कमिश्नर स्तर के अधिकारी भी शामिल हैं।
मामले में आरोपी संजय रॉय को अदालत लाया जा चुका है। फैसला सुनाए जाने से ठीक पहले पीड़िता के पिता ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा, सीएम ने कहा था कि वे रात 2 बजे तक मोनिटरिंग कर रहीं थीं, उनका क्या इंटरेस्ट था? माता पिता का कहना है कि सिर्फ सिविक वॉलेंटियर ही नहीं, सभी अपराधी सामने आएंगे।
