Barrackpore Fire – बैरकपुर में लगी भीषण आग

कोलकाता

Barrackpore Fire – बैरकपुर में शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुँची है।

Barrackpore Fire

आग उत्तर 24 परगना के बैरकपुर के लालकुठी इलाके में घोषपाड़ा रोड पर अतीन्द्र सिनेमा हॉल के बगल में एक बिरयानी की दुकान में लगी।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। दुकानदारों को बड़ी आर्थिक हानि का डर सता रहा है। आग ने देखते ही देखते भयानक रूप धारण कर लिया।

दुकान में लगी आग बगल में स्थित कपड़े के शोरूम तक भी फैल गई। यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी।

Share from here