breaking news

South 24 Parganas – अब नोदाखाली में गोली चलने की घटना, निशाने पर तृणमूल कार्यकर्ता

बंगाल

South 24 Parganas – इंग्रेजबाजार और कालियाचक के बाद अब नोदाखाली में गोली चलने की घटना हुई है। इस बार भी निशाने पर एक तृणमूल कार्यकर्ता ही है।

South 24 Parganas nodakhali firing

आरोप है कि तृणमूल कार्यकर्ता पर बीच सड़क पर गोलियां चलाई गई। घायल कार्यकर्ता को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

तृणमूल कार्यकर्ता की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में नोदाखली थाने के डोंगरिया मानसातला इलाके में शनिवार सुबह करीब 11 बजे घटी।

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोली लगने वाले तृणमूल नेता का नाम कृष्णपद मंडल है। वह रायपुर क्षेत्र के तृणमूल युवा नेता हैं।

Share from here