Guillain Barre Syndrome – महाराष्ट्र के कई शहरों में गिलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के बढ़ते मामलों ने लोगों को डरा दिया है।
Guillain Barre Syndrome
गिलियन बैरे सिंड्रोम को लेकर सामने आ रही हालिया जानकारियों के मुताबिक पुणे में एक मरीज मौत हो गई है। 100 से अधिक लोगों में जीबीएस के मामले दर्ज भी किए गए हैं।
विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे इन मरीजों में से करीब 16 वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। ये बीमारी बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को प्रभावित कर रही है।
गिलियन बैरे सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है जिसमें आपके ही शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली तंत्रिकाओं पर अटैक कर देती है।
इस वजह से मरीजों को कमजोरी, हाथ और पैर की उंगलियों, टखनों या कलाई में सुई चुभने जैसा एहसास, पैरों में कमजोरी जो शरीर के ऊपरी हिस्से तक फैल सकती है, चलने या सीढ़ियां में असमर्थ होना, बोलने, चबाने या निगलने में परेशानी होना। पेशाब पर नियंत्रण न रह जाना या हृदय गति का बहुत बढ़ जाना जैसे दिक्कतें हो सकती हैं।