breaking news

Sealdah Firearms Recover – फिर सियालदह से आग्नेयास्त्र बरामद, 5 गिरफ्तार

कोलकाता

Sealdah Firearms Recover – तीन महीने की भीतर एकबार फिर सियालदह से आग्नेयास्त्र बरामद हुए है। पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Sealdah Firearms Recover

सोमवार रात कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सियालदह स्थित सुरेन्द्रनाथ कॉलेज परिसर के पास बैठकखाना रोड स्थित एक मकान पर छापेमारी की।

एसटीएफ ने उनके पास से एक 7 एमएम सेमी-ऑटोमैटिक और एक सिंगल शटर बन्दूक बरामद की। घर की तलाशी में 15 राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी पांच लोग उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैंम

गिरफ्तार लोगों में शिवशंकर यादव, राहुल यादव, आदित्य मौर्य, देवांक गुप्ता और रुकेश साहनी शामिल हैं। सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है।

उल्लेखनीय है कि पिछले नवंबर में भी सियालदह परिसर से आग्नेयास्त्र बरामद किए गए थे। ये हथियार बिहार के मुंगेर से कोलकाता लाए गए थे।

Share from here