breaking news

Lake Town – लेकटाउन में मिला झुका मकान

कोलकाता

Lake Town – बाघाजतिन की घटना के बाद रोज झुके मकान सामने आ रहें हैं। आज लेकटाउन के दक्षिणदाड़ी में अब झुके मकान का पता चला है।

Lake Town

दक्षिण दमदम पौरसभा के वार्ड नंबर 33 में एक मकान पास के दूसरे मकान की ओर झुक गया है। जिसके कारण लोग भयभीत हो गए है।

यहां एक छह मंजिला मकान पास के चार मंजिला मकान की और झुक गया है। दोनों मकानों के बीच की दूरी बहुत ही कम हो गई है।

उल्लेखनीय है कि बाघाजतिन के बाद टेंगरा, बिधाननगर, हावड़ा, कसबा, भवानीपुर सहित कई इलाकों से झुके।मकान की तस्वीरें सामने आई है।

Share from here