Plane Crash near white house – अमेरिका की राजधानी वशिंगटन डीसी में एक यात्री विमान और एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई।
Plane Crash near white house
विमान में कई यात्री सवार थे, यह प्लेन क्रैश एयरपोर्ट के नजदीक हुआ। विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी।
विमान पोटोमैक नदी में गिर गया। फिलहाल एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें और लैंडिंग रोक दी गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
जिस हेलीकॉप्टर से विमान टकराया, वह अमेरिकी सेना का हेलीकॉप्टर ब्लैकहॉक (H-60) था। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई हवाई क्षेत्र की घटना की जांच करेंगे।