Bengal Global Business Summit – आज बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का अंतिम दिन

कोलकाता

Bengal Global Business Summit – विश्व बांग्ला बिजनेस शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन इस पर नजर रहेगी कि कितना निवेश बंगाल में आता है।

Bengal Global Business Summit

आज बिजनेस समिट का अंतिम दिन है। प्रथम भाग में चर्चा का विषय लघु एवं मध्यम उद्यम था। दूसरे भाग में समापन समारोह होगा।

ममता बनर्जी ने बुधवार को उद्योग जगत को आश्वासन दिया कि निवेश के मामले में उद्योगपतियों को सरकारी स्तर पर किसी प्रक्रियागत देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी माह समिति का गठन कर दिया जाएगा। मुकेश अंबानी, संजीव गोयनका और सज्जन जिंदल जैसे शीर्ष उद्योगपतियों ने भी निवेश की घोषणा की थी।

Share from here