breaking news

RCB New Captain Announcement – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान का एलान, कप्तानी करेंगे…..

खेल

RCB New Captain Announcement – IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान का एलान हो गया है।

RCB New Captain Announcement

विराट कोहली कप्तानी करेंगे या कोई और उसका जवाब अब मिल चुका है। आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार होंगे।

RCB की कमान संभालने वाले रजत पाटीदार 8वें खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले केविन पीटरसन, अनिल कुंबले, डैनियल विटोरी, विराट कोहली, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसी जैसे बड़े नाम इस टीम की कमान संभाल चुके हैं।

रजत, RCB की कमान संभालने वाले राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले और विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय होंगे।

RCB का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार को विराट कोहली ने शुभकामनांए दी। रजत पाटीदार ने T20 में अपनी घरेलू टीम मध्य प्रदेश की 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 12 मैच उन्होंने जीते हैं। रजत की ही कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में पहुंची थी।

Share from here