breaking news

Howrah – हावड़ा में हुगली के पुलिस अधिकारी को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

बंगाल

Howrah – हुगली के चंडीतला पुलिस स्टेशन के आईसी जयंत पाल को हावड़ा में गोली लगने की घटना सामने आई है। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे घटी।

Howrah

जयंत पॉल को हावड़ा के घोष पाड़ा स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने गोली लगी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जयंत को घायल अवस्था में हावड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हावड़ा सिटी पुलिस के उच्च अधिकारी घटना के सही कारणों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जयंत के हाथ में गोली लगी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय अधिकारी के साथ एक महिला भी थी। घटनास्थल पर एक कार पाई गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।

पुलिस ने घटना की जांच करते हुए महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारी से अस्पताल में भी पूछताछ की जा रही है।

Share from here