howrah esplanade metro timings

Kolkata Metro – आज से 4 दिन बंद रहेगी मेट्रो, इस लाइन पर..

कोलकाता

Kolkata Metro – कोलकाता मेट्रो सेवाएं आज से फिर प्रभावित रहेंगी। ग्रीन लाइन पर आज से रविवार तक चार दिनों के लिए मेट्रो फिर से बंद रहेंगी।

Kolkata Metro

हालांकि, मेट्रो रेल ने जानकारी दी है कि इस दौरान ब्लू लाइन, ऑरेंज लाइन और पर्पल लाइन सेवाएं सामान्य रहेंगी।

प्राधिकारियों ने पहले घोषणा की थी कि स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली पर काम के कारण ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवाएं दो चरणों में निलंबित रहेंगी।

इससे पहले इस लाइन पर मेट्रो सेवाएं 13 फरवरी से 16 फरवरी तक बंद थीं। हावड़ा मैदान से साल्ट लेक सेक्टर 5 तक मेट्रो सेवाएं आज, गुरुवार से रविवार तक फिर बंद रहेंगी।

ईस्ट-वेस्ट मेट्रो के एस्प्लेनेड से सियालदह तक मेट्रो ट्रैक का काम पूरा हो गया है। अब स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली या संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) प्रणाली का परीक्षण चरण चल रहा है।

Share from here