breaking news

Malda – तृणमूल नेता कृष्णनेन्दु नारायण चौधरी को धमकी, डी कंपनी….

बंगाल

Malda – मालदा में इंग्लिशबाजार नगरपालिका के अध्यक्ष कृष्णनेन्दु नारायण चौधरी को एक धमकी भरा फोन आया है।

Malda

डी-कंपनी के नाम पर आए इस फोन में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। घटना के बाद इंग्लिशबाजार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।

कृष्णेंदु का दावा है कि फोन करने वाले ने खुद को ‘डी कंपनी’ का आदमी बताया। उनसे बड़ी रकम की मांग भी की।

उनसे ‘बीस पेटी’ भेजने को कहा है। कृष्णेंदु चौधरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में 3 लोगों को पकड़ा गया है।

Share from here