Kolkata – खुद को पुलिस बताकर व्यक्ति से साढ़े 6 किलो चांदी लूटने के आरोप में बिधाननगर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Kolkata
पुलिस सूत्रों के अनुसार बड़ाबाजार से एक व्यक्ति 215 नम्बर बस से 6.5 किलोग्राम चांदी से भरा बैग लेकर जा रहा था।
कुछ बदमाश खुद को पुलिस बताकर बस में चढ़े और व्यक्ति से चांदी को अवैध बताकर कब्जे में ले लिया क्लॉक टावर के पास बस से उतर गए।
जांच करते हुए लेकटाउन थाना प्रभारी तापस रॉय ने सभी आरोपियों जियाउरुल सरदार, उत्पल मजूमदार, चिरंजीव दास और शेख इम्तियाज आलम को गिरफ्तार कर लिया और लूटी गई पूरी चांदी बरामद कर ली।
