Accident – झारखंड के धनबाद में राजगंज थाना क्षेत्र में भीषण सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के चार लोगों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में छह अन्य घायल हो गए है।
Accident
हादसा शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे हुआ जहां एक गाड़ी ने दूसरी कार और पास में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस कारण कार दूसरी लेन में चली गई।
घायलों को धनबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे।
कार में आठ लोग सवार थे, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के कामारपुकुर निवासी के रूप में हुई है।