Bomb scare Second hooghly bridge – मंगलवार की सुबह एक बार फिर बम की आशंका से लोगों में डर देखने को मिला।
Bomb scare Second hooghly bridge
दूसरे हुगली ब्रिज पर नबान्न से कोलकाता जाने वाली सड़क पर स्थित टोल प्लाजा के पास एक लावारिस बैग पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई।
बम निरोधक दस्ते को तुरंत सूचित किया गया। बैग टोल प्लाजा के बगल में फुटपाथ पर पड़ा था। खबर मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची।
पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चलाया। हालांकि, पुलिस सूत्रों ने बताया कि बैग में कोई विस्फोटक नहीं मिला।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि बैग वहां किसने छोड़ा। उल्लेखनीय है कि सोमवार की रात तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी के घर से कुछ ही दूरी पर कार्टन बॉक्स मिलने से दहशत फैल गई थी।
