Midnapore College – एसएफआई द्वारा आज आहूत छात्र हड़ताल के बाद से ही कॉलेजों में अशांति की स्थिति बन गई है।
Midnapore College
सोमवार सुबह ही मेदिनीपुर कॉलेज में हड़ताल को लेकर एसएफआई और तृणमूल छात्र परिषद आमने सामने हो गए हैं।
एसएफआई ने आरोप लगाया कि टीएमसीपी समर्थकों ने पुलिस की मदद से उनके पोस्टर और बैनर फाड़ दिए। इस वजह से एसएफआई का टीएमसीपी समर्थकों के साथ झगड़ा हो गया।
दोनों पक्षों के बीच हाथापाई के बाद माहौल गर्म हो गया है। कुल मिलाकर कॉलेज परिसर में स्थिति तनावपूर्ण दिखी। आज दिनभर क्या होता है इसपर नजर रहेगी।
