Dumdum – दमदम में घटी भयंकर घटना, युवक ने दूसरे युवक की फोड़ी आंख, लोगों की पिटाई से हुई मौत

कोलकाता

Dumdum – दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड नंबर तीन के प्रमोदनगर में भयंकर घटना सामने आई है। एक युवक ने दूसरे युवक की आँखें फोड़ दी।

Dumdum

बताया गया कि गोकुल मंडल नाम के एक व्यक्ति ने प्रदीप सरकार नाम के एक व्यक्ति की आंखे फोड़ दी। बाद में उग्र भीड़ ने गोकुल  पर हमला बोल दिया और उसकी पिटाई कर दी।

गोकुल मंडल को गंभीर हालत में दमदम नगर निगम अस्पताल ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे आरजी कर अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जिसकी आंखों पर हमला किया गया उस प्रदीप सरकार का गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बताया गया है कि प्रदीप सरकार नियमित रूप से शराब पीता है। आरोप यह भी है कि उसकी गोकुल की पत्नी पर बुरी नजर थी।

आज सुबह प्रदीप सरकार नशे की हालत में सड़क पर टहल रहे थे। तभी वह गोकुल मंडल के घर के दरवाजे से टकराकर लड़खड़ाकर गिर गया। तभी गोकुल ने प्रदीप की आंखों पर हमला कर दिया।

Share from here