Bomb Threat Ayodhya Express – अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में शुक्रवार देर शाम को बम होने की धमकी मिली।
Bomb Threat Ayodhya Express
इसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी तलाशी ली गई। पुलिस द्वारा दो घंटे तक गहन तलाशी अभियान चलाए जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।
पुलिस के अनुसार दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम होने की धमकी एक फोन के जरिए मिली। इसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।
उन्होंने बताया कि फोन कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि ट्रेन को चारबाग स्टेशन से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा।
यह सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की तलाशी ली।
Bomb Threat Ayodhya Express – पुलिस ने बताया कि ट्रेन के एस-8 डिब्बे के शौचालय के अंदर एक संदेश लिखा हुआ मिला कि ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उड़ा दिया जाएगा। उसने बताया कि इस संदेश में ‘बम मिनी आरडीएक्स 8/7 यूसी 100 मिमी टाइमर’ का विवरण दिया गया था।
अधिकारियों से इस धमकी को गंभीरता से लेने को कहा गया था। पुलिस ने बताया कि संदेश में दावा किया गया था कि बम एस-4/एस-5 डिब्बे में एक बैग में है।
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सेना के बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Bomb Threat Ayodhya Express – उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रभारी जीआरपी जयराम यादव ने बताया कि गहन तलाशी के बाद ट्रेन को दो घंटे बाद बाराबंकी स्टेशन से आगे के लिए (लखनऊ) रवाना किया गया।