Santoshpur Fire – रविवार सुबह संतोषपुर स्टेशन पर आग लग गई है। स्टेशन के पास की 15-20 झोपड़ियाँ और दुकानें जलकर राख हो गई।
Santoshpur Fire
आग पर नियंत्रण पाने के लिए कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मी प्रयास कर रहे है।
इस बीच, आग के कारण सियालदह-बजबज खंड पर रेल सेवाएं बाधित हो गई हैं। जिसके कारण यात्रियों को बहुत परेशानी हो रही है।
बताया गया कि आग संतोषपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगी। प्लेटफॉर्म के पास स्थित के दुकानें इसकी चपेट में आ गई।