Sunita Williams

Sunita Williams की 9 महीने बाद हुई धरती पर वापसी, 8 दिनों के मिशन पर गई थी अंतरिक्ष

विदेश

Sunita Williams – अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर नौ महीने के लंबे मिशन के बाद धरती पर वापस लौटकर आ गए हैं।

Sunita Williams

भारतीय समयानुसार सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर चार अंतरिक्ष यात्रियों को लाने वाला कैप्सूल फ़्लोरिडा के तट के पास समंदर में गिरा।

समंदर के सतह पर आने के बाद कंट्रोल सेंटर की ओर से अंतरिक्ष यात्रियों को धरती पर वापस लौटने के लिए बधाई दी गई। वहीं नौ महीने बाद धरती पर लौटे अंतरिक्ष यात्रियों को समुद्र में भी बेहद खूबसूरत अनुभव हुआ।

यहां उनका स्‍वागत डाल्फिन्‍स ने किया। ड्रैगन कैप्सूल के समुद्र में उतरते ही डॉल्फिन कैप्सूल के आसपास तैरते हुए देखे गए।

इसके बाद मौके पर मौजूद रिकवरी टीम फास्ट बोट्स से कैप्सूल तक पहुंची और सुरक्षा जायजा लेकर पहले पैराशूट हटाया गया। इसके बाद रस्सियों के सहारे कैप्सूल को सुरक्षा नाव में लाया गया और फिर रिकवरी टीम ने कैप्सूल के साइड हैच को सावधानी से खोला।

अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकालने के बाद उन्‍हें 45 दिनों के पुनर्वास कार्यक्रम के लिए ह्यूस्टन ले जाया गया।

बता दें कि बीते साल जून में Sunita Williams और विलमोर को महज़ आठ दिनों के मिशन पर भेजा गया था, लेकिन स्टारलाइनर कैप्सूल के साथ तकनीकी समस्याओं के कारण, विलियम्स और विलमोर अंतरिक्ष में फंस गए थे। करीब 9 महीनों बाद दोनों अंतरिक्ष यात्री धरती पर वापस लौट पाए हैं।

Share from here