Bikaner – बीकानेर में एक ही परिवार के 3 लोगों के मिले शव

राजस्थान

Bikaner – बीकानेर के वल्लभ गार्डन के एक मकान में परिवार के तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।

Bikaner

पति का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका था। पत्नी और बेटी के शव फर्श पर पड़े थे। तीनों शव सात-आठ दिन पुराने होने की आशंका जताई जा रही है।

पेशे से इलेक्ट्रिशियन नितिन खत्री 50, उनकी पत्नी रजनी 45 और बेटी जसिका वल्लभ गार्डन में चिराग होटल के सामने वाली रोड पर अंदर में अपने मकान में रहते थे।

पिछले कुछ दिनों से तीनों नजर नहीं आए और घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने उनके रिश्तेदारों को फोन कर बुलाया।

बुधवार की रात को रिश्तेदार बल्लभ गार्डन पहुंचे और घर के अंदर गए तो तेज बदबू से उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। सूचना मिलने पर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घर में जाकर देखा तो तीनों के शव मिले।

Share from here